अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

 दिनांक- 05.07.2025

बीकानेर

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
नंदी सेवा में लापसी व ब्लड डोनेशन कैम्प में 102 युनिट और प्रभुजनो को भोजन करवाकर ली शपथ
नंदी सेवा में लापसी व ब्लड डोनेशन कैम्प में 102 युनिट और प्रभुजनो को भोजन करवाकर ली शपथ 



अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को स्थानीय हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित हुवा जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार गंगाशहर नंदीशाला में निरीह पशुओं को लापसी भोग लगाकर हंशा गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर में नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद बाफना ने सर्वप्रथम रक्तदान करके अध्यक्ष पद की शपथ ली। अध्यक्ष विनोद बाफना ने पहले ही यह घोषणा करदी थी कि मैं सेवा के कार्य के बाद ही शपथ लूंगा, विनोद बाफना से प्रेरित होकर नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने रक्तदान किया, और बाद में शपथ ली। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि सादगीपूर्वक आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समाज के प्रमुख व्यक्ति व गणमान्य जन उपस्थित रहें, उनकी उपस्थिति मेरे लिए अनुकरणीय है, मैं सदैव समाज के हर व्यक्ति को सेवा की भावना के साथ-साथ प्रशासनिक एवं राजनैतिक रूप से मजबूत करने पक्षधर रहा हूँ, आज शपथ के बाद में और मेरी टीम पुरे मनोयोग के साथ समाज के तबके को साथ लेकर चलने की भावना रखता हूँ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि तीनों विंग के नवनियुक्त के अध्यक्षों क्रमशः मुख्य विंग के विनोद बाफना, महिला विंग की ममता जुगल राठी व यूथ विंग के अध्यक्ष मुदित खजांची को अलग-अलग शपथ दिलाने के बाद पदाधिकारियों व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सुमन छाजेड़ ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुवे बताया कि राजस्थान के चार जिलों में भाजपा ने वैश्य समाज से जुड़ी महिलाओं को जिलाध्यक्ष मनोनित किया है, मुझे गर्व है कि मेने वैश्य समाज में जन्म लिया और समाज से मिले संस्कारों कि बदौलत में विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन के सबसे बड़े प्रदेश के सबसे बड़े जिलें की महिला अध्यक्ष हूँ यह मेरे और समाज के लिए गौरवान्वित करने की बात है। समारोह में निवृतमान अध्यक्ष जुगल राठी ने अपने कार्यकाल में किए कार्यो से अवगत करवाते हुवे बताया कि पिछले कार्यकाल में सामाजिक एक जुटता लाने के प्रयासों पर मैं और मेरी टीम ने काम किया इसे नवनियुक्त अध्यक्ष निरन्तर जारी रखेगें और अधुरे कार्यो को पुरा करने का प्रयास करेगें। मैं  नवनियुक्त अध्यक्षो व सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों विशेष संरक्षक सदस्यों के सफल कार्यकाल की बधाई एवं शभकामनाएं देता हूँ। संस्था परिचय देते हुवे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय बाफना ने संगठन की स्थापना से लेकर उद्देश्यों से सभी को परिचय करवाया और बताया कि संस्था का उद्देश्य वैश्य समाज को राजनैतिक रूप से सशक्त बनाना सामाजिक और प्रशासनिक रूप से समाज को सुदृढ़ करना और समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना रहा है। जिससे समाज को नई दिशा मिलें शपथ ग्रहण पश्चात् महिला विंग अध्यक्ष ममता जुगल राठी व यूथ अध्यक्ष मुदित खजांची ने कहा कि हमारी पूरी टीम अध्यक्ष जी निर्देशो की पालना मे हर सम्भव तैयार रहेगी व समाज को नई गति देने का काम करेगें। रक्तदान शिविर के संयोजक जेठमल नाहटा ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में 102 यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरत मंद घायलों एवं पीडितों के प्राण बचाने के उद्देश्य से सेवा का ये कार्य किया गया। रक्तदान शिविर मे पीबीएम चिकित्सालय, ब्लड सेंटर के डॉ. अरूण भारती, डॉ. कुलदीप मेहरा, योगेन्द्र भाटी चिकित्सको व जन सेवा ब्लड बैंक के सलोनी सोनी व अन्य चिकित्सको ने अपनी सेवाऐं दी। कैम्प में सहयोग करने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराना ने ए यू स्मॉल फाईनेंस बैंक, मरूधरा ब्लड हेल्पलाईन सहित सभी सहयोगी संस्थाओ का आभार व्यक्त किया धन्यवाद व आभार संस्था के नवनियुक्त महामंत्री किशन लोहिया ने किया मंच संचालन कुशल संचालक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। 100 वी वार रक्तदान करने पर वैश्य समाज के इन्द्रकुमार चाण्डक व 55 वे वार के लिए आनन्द माली को सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर के पश्चात् सामाजिक समरस्ता आपसी सौहार्द के भावों से अपना घर आश्रम में प्रभूजनों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता संजय जैन सांड व सुरेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर  पूर्व महापौर नारायण चौपडा, विजय कोचर, कन्हैया लाल बोथरा, रिद्धकरण सेठिया, लोकेश करनाणी, सुरेन्द्र जैन बद्धाणी, सोहनलाल बैद, शान्तिलाल कोचर, राजेश गोयल, सुमन जैन, सरला लोहिया, विनोद देवी कोचर, सुनिता बाफना, सुरभि अग्रवाल,डॉ संजय कोचर, गणेश बोथरा, हंसराज डागा, सुशील बंसल, ओम प्रकाश करनाणी, बाबू लाल मोहता, प्रेम खंडेलवाल, अजय ऐरन, अजित खजांची, जय किशन अग्रवाल, झूमर सोनी, बाबुलाल महात्मा, एड महेन्द्र जैन, कमल विजयवर्गीय, देवेश विजयवर्गीय, हरगोविन्द मितल, कृष्ण बिहारी गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित बाफना, विनोद पारख, कुनाल कोचर, किशन अग्रवाल, यशु चाण्डक, पवन सुराणा, नरेन्द्र अग्रवाल, सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहें।

💐🌲🌿🍁🌳Clean City Green City 💐🌲🌿🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.