![]() |
| जामी साहब की टीम द्वारा मिलाद शरीफ के साथ मुहर्रम को कर्बला में किया सुपुर्द खाक |
बीकानेर। मोहल्ला दमामियन से ताजियों का जुलूस शीतला गेट के बाहर कब्रिस्तान दमामियन मैं ले जाया गया।
जिसमें मिलाद शरीफ पार्टी के अलीमुद्दीन जामी, कलीमुद्दीन जामी ,मोइनुद्दीन जामी ,वसीम उद्दीन जामी, निसार अहमद राणा ,मसीहुद्दीन सुफियान आदि लोगों ने इमामे अली मकाम पे सलाम भेजते हुए ताजिए को बड़ी शान शौकत के साथ शीतला गेट के बाहर दमामी समाज की कर्बला में ठंडा कर दिया। जिसमें दमामी समाज के फजल हुसैन, आमिर खान ,बबलू चंदवानी, राजू लखानी, अवैध हसन ढोला, मास्टर लतीफ अहमद ,राज ,वसीम, जुनैद खान आदि लोगों ने अपनी जिम्मेदारियां निभाई और अलीमुद्दीन जामी द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया आसपास के मोहल्लों का आभार व्यक्त किया गया हमारे बीकानेर में हमेशा गंगा जमुना संस्कृति की तहजीब नजर आई सभी हिंदू मुसलमान ताजिए को अंतिम विदाई दी।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳

