विशाल नि:शुल्क नेत्र एवं शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन

 

विशाल नि:शुल्क नेत्र एवं शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन
विशाल नि:शुल्क नेत्र एवं शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन 

280 लोगों की हुई जांच

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़, 16 जुलाई 2025 — डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ एवं क्यू मैक्स हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में तेलियान भवन, श्रीडूंगरगढ़ में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र एवं शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 280 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें आंखों की समस्या एवं शिशु रोग से संबंधित मरीज शामिल थे। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से शिविर में सेवाएं देने वाले क्यू मैक्स हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नदीम खान कयामखानी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू खान कयामखानी ने सेवाएं प्रदान कीं।

शिविर में महिला-पुरुष एवं बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई, जिससे यह साबित हुआ कि क्षेत्र में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों की गहरी आवश्यकता है। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.