![]() |
| भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में आज भाजपा संभाग कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। |
भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में आज भाजपा संभाग कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 8 जुलाई को श्री डूंगरगढ़ विधानसभा के गुसांईसर बड़ा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा पखवाड़ा शिविर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर की गई।
बैठक में जिला महामंत्री श्री तोलाराम कूकना, श्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, श्री कैलाश सिहाग, सोशल मीडिया संभाग प्रभारी श्री कोजूराम सारस्वत सहित अनेक नव-नियुक्त दायित्वधारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳

