तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद ने राष्ट्र भाव को जागृत कर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन मे महत्वपूर्ण योगदान दिया- अखिलेश प्रताप सिंह

तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद ने राष्ट्र भाव को जागृत  कर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन मे महत्वपूर्ण योगदान दिया- अखिलेश प्रताप सिंह

तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद ने राष्ट्र भाव को जागृत  कर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन मे महत्वपूर्ण योगदान दिया- अखिलेश प्रताप सिंह


बीकानेर 23 जुलाई, जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4 स्थित वृंदावन पार्क में आज लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 169 वी एवं चंद्रशेखर आज़ाद की119वी जन्म जयंती को भाव पूर्ण मनाया गया इस अवसर बच्चे आज़ाद और तिलक की भूमिका में नज़र आए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि तिलक जिस समय स्वतंत्रता संग्राम में कूदे उस समय वे देश के जाने माने विद्वान, गणतिज्ञ, विचारक और लेखक थे, उन्होंने समस्त भौतिक सुखों सुख सुविधाओं को त्याग कर देश के लिए जीने का लक्ष्य  को तय किया, उन्होंने देश मे सबसे पहले स्वराज्य का नारा दे कर देश मे स्व के भाव की लहर फैलाने का काम किया फलस्वरूप देश मे पहली बार विदेशी वस्तुओं की होली जलने लगी यही नही गणेश पूजन के माध्यम से देश भर में सांस्कृतिक जनजागरण का भाव को जगाने का काम किया।

इस अवसर पर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को स्मरण करते हुए अखिलेश प्रताप ने कहा कि वे जीवन पर्यंत आज़ाद रहे और आज देश भर के करोड़ो युवाओं के प्रेरणा स्रोत है, उनका व्यतित्व अमर है,  स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय है। वे क्रांतिकारी आंदोलन के अग्रज थे, आज देश व वीर सपूतों को भाव पूर्वक स्मरण कर रहा है।

इस अवसर पर समाज सेविका डॉ राशि पाहूजा ने कहा कि देश के इन वीर सपूतों के त्याग और बलिदान के कारण देश स्वतंत्र तो हुआ है लेकिन क्या देश के युवा आज़ादी के बाद संविधान में प्रदान किये गए अधिकारों को मिलने के बाद अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है कि नही, आज इन महापुरुषों के कृत्यों से हम सभी निरंतर प्रेरणा प्राप्त कर सकते है।

ओस अवसर पर आज़ाद की वेशभूषा में भैया प्रत्यूष बिश्नोई ने चंद्रशेखर  आजाद के नारा मैं आज़ाद हू, आज़ाद रहूंगा, आज़ाद ही मारूंगा।

इसी प्रकार लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के व्यक्तित्व के रूप में आविया पाहूजा  "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है"।

इस अवसर पर पार्षद संजय गुप्ता, नरेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश मोदी, ब्रह्मानंद परीक, सतीश गर्ग, बाबू लाल भाटी, करुणा गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.