कारगिल योद्धा सम्मान बीकानेर संग्रहकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा को सम्मानित किया

 

कारगिल योद्धा सम्मान बीकानेर संग्रहकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा को सम्मानित किया
कारगिल योद्धा सम्मान बीकानेर संग्रहकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा को सम्मानित किया

कारगिल विजय दिवस - 26 जुलाई 2025 के अवसर पर एक विशेष वैश्विक सम्मान 

"द फेयर विजन फाउंडेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समाज के समर्पित समाज सेवियों को 'कारगिल योद्धा सम्मान' से सम्मानित कर हम उनके राष्ट्र सेवा और सामाजिक योगदान को नमन करते हैं। यह सम्मान उनके अदम्य साहस और सेवा भावना का प्रतीक है। संस्था ने इस बार ऑनलाइन पदक  ट्रॉफी प्रणाम पत्र भेजा माचिस बॉक्स सग्रंहकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा ''द फेयर विजन फाउंडेशन के संस्थापक रवि वर्मा एव सह संस्थापक अभिषेक फश्यप सहित सभी पद कार्यों का बहुत-बहुत आभार यह सम्मान हमें आगे ओर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा बता दे की बीकानेर के मोहम्मद इकबाल देवड़ा लक्ष्मीनाथ जी घाटी पानी की टंकी के पास रहने वाले उनके संग्रह में माचिस बॉक्स भारतीय मुद्रा सिक्के थे टिकट का अन्य चीजों का संग्रह है l 

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.