रामदेव पार्क के पास महिला से लूट करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रामदेव पार्क के पास महिला से लूट करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामदेव पार्क के पास महिला से लूट करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर, रामदेव पार्क के पास महिला से लूट करने वाले ये आरोपी आएं पकड़ में

बीकानेर। करीब एक सप्ताह पूर्व शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक महिला के साथ हुई लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी चौखूंटी फाटक स्थित पाबू मंदिर निवासी 20 वर्षीय अरूण नायक व गोगागेट निवासी 20 वर्षीय सोनू नायक है। पकडऩे वाली टीम में हैड कानि शीशराम,कानि पुरूषोत्तम,कपिल कुमार,नरेश कुमार शामिल रहे। इसमें कपिल,नरेश व पुरूषोत्तम की अहम भूमिका रही। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अभी एक जना फरार चल रहा है।

यह है घटनाक्रम

गौरतलब रहे कि 19 जुलाई को देर शाम रामदेव पार्क के पास कीकाणी व्यासों के चौक निवासी कीर्ति पुरोहित से तीन नकाबपोश युवक बैग छिन ले गये। कीर्ति मुरलीधर से कीकाणी व्यासों के चौक टैक्सी में आ रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद कीर्ति के पति जुगल पुरोहित ने नयाशहर थाना में परिवाद दिया।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.