![]() |
अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार |
पुलिस थाना पांचू की कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो आरोपियो को किया गिरफतार
अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त ।
आज दिनांक 27.07.2025 को श्री हेमन्त शर्मा आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज बीकानेर, श्री कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, श्री कैलाश सिंह सांदू (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व श्री हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा आरोपीगण 01. जयप्रकाश पुत्र छगनलाल जाति पंचारिया ब्रहामण उम्र 34 साल निवासी धरणीधर महादेव मन्दिर के पास जस्सुसर गेट पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर व 02. राम पंचारिया पुत्र सीताराम पंचारिया जाति ब्रहामण उम्र 24 साल निवासी धरणीधर महादेव मन्दिर के पास जस्सुर गेट पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 20 ग्राम जप्त कर मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार RJ07 CE 2456 को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम श्री रामकेश मीणा उनि, श्री अगराराम कानि 1986, श्री दलीपदास कानि 507, श्री लीलाराम कानि 1341, श्री निरज कानि 938. श्री रामेश्वरलाल कानि 729. श्री सुनिल कुमार कानि 1026.
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳