आरएसवी के विद्यार्थियों का टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन

आरएसवी के विद्यार्थियों का टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन
आरएसवी के विद्यार्थियों का टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन


नोखा में 23 से 26 जुलाई तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के अंडर 14-बालक वर्ग के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय के टेबल टेनिस कोच राहुल भोजक ने बताया प्रतियोगिता में 49 टीमों ने भाग लिया। अंडर 14 बालक वर्ग में ऋषभ जाखड़, विनायक बिश्नोई, पियूष सोनी और आरिफ खान ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। व्यक्तिगत वर्ग में भी 14 वर्ष तक की आयु वर्ग में ऋषभ जाखड़ ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की एमडी निधि स्वामी ने कहा कि विद्यालय की स्पोर्ट्स एकेडेमी के छात्रों का भविष्य खेलों में उज्जवल है उन्होंने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.