![]() |
हेमंत शर्मा ने संभाला कार्यभार |
बीकानेर। बुधवार को बीकानेर में आईपीएस हेमंत कुमार शर्मा ने रेंज आईजी का कार्यभार संभाला।
एसपी कावेंद्र सागर, एडीएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी, एडीएसपी ग्रामीण कैलाश सांदू, आईपीएस विशाल जांगिड़, किशन सिंह, सरवन संत सहित पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। संतोषानंद महाराज के सनातनी वैदिक मंत्रोच्चार के बाद शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। आईजी शर्मा ने कहा कि बॉर्डर जिले का उनका पिछला अनुभव है और वे बीएसएफ व सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बेहतरीन पुलिसिंग पर फोकस करेंगे।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳