![]() |
उद्योग एवं व्यापार संचालन एवं गुरु मार्गदर्शन का अलौकिक संगम, मुनि श्री कमल कुमार जी का कारोबारियों से सीधा संवाद |
बीकानेर के उद्योग व व्यापार जगत को नीतिगत एवं सहिष्णु बनाने की मंशा से बीकानेर जिला उद्योग संघ के नेतृत्व में उद्योग एवं व्यापार एक सच्ची सेवा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योगपति विमल सिंह चौरड़िया ने बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रात: 8.30 बजे गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के श्रीमुख से उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को अपने उद्योग एवं व्यापार को सुमार्ग पर चलाते हुए देश एवं विदेश में अपनी कर्मभूमि बीकानेर की ख्याति को आगे बढाने के उद्देश्य से प्रवचन के माध्यम से ज्ञान की गंगा प्रवाहित की जायेगी | बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा इस संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु बीकानेर जिले के उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े कारोबारियों से सम्पर्क किया जा रहा है |
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳