एनएनआरएसवी में "*ऑपरेशन सिंदूर*" पर विशेष जानकारी सत्र का आयोजन

एनएनआरएसवी में "*ऑपरेशन सिंदूर*" पर विशेष जानकारी सत्र का आयोजन
एनएनआरएसवी में "*ऑपरेशन सिंदूर*" पर विशेष जानकारी सत्र का आयोजन


आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को एन एन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरुधर नगर में भारतीय सेना के अधिकारी * *लेफ्टिनेंट कर्नल राजकुमार व मेजर आदित्य करण राजपुताना राइफिल* द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" विषय पर एक विशेष जानकारी सत्र आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि, उद्देश्य, और इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन किस प्रकार से राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु किया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारतीय सेना ने शत्रुओं के इरादे को नाकाम कर व इस दौरान जान - माल की हानि ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए भारतीय सेना द्वारा इस मिशन को  कामयाब बनाया। 

एनएनआरएसवी में "*ऑपरेशन सिंदूर*" पर विशेष जानकारी सत्र का आयोजन


छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ सत्र में भाग लिया और सेना के जज़्बे, अनुशासन तथा बलिदान से प्रेरित होकर कई प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता तथा सेना के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना था, जिसमें यह पूरी तरह सफल रहा।

विद्यालय के सीईओ आदित्य स्वामी ने  आर्मी ऑफिसर्स का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया और कहा कि ऐसे प्रेरणादायी सत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.