![]() |
बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि.) जयपुर ग्रुप द्वारा आज रविवार की शाम को जयपुर के मानसरोवर स्थित सिगनेट इन एयरपोर्ट -2 जयपुर के बैंक्वीट हॉल में स्व. मनोज कुमार की याद में " एक प्यार का नगमा है"... सदाबहार गीतों की संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन जयपुर ग्रुप के संस्थापक गणेश सुथार एवं संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर समित शर्मा शासन सचिव पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार व
अध्यक्ष राजेश शर्मा चेयरमेन जांगिड़ मोटर्स (ई रिक्शा) दिल्ली होंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथियों में जीएसटी अधिकारी दिनेश कुमार जांगिड़, दुबई निवासी व्यवसायी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा दिल्ली अमरा राम , पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान संजय हर्षवाल, प पंकज ओझा , गब्बर कटारा, अनिल एस जांगिड़ एडवोकेट , श्रीनिवास , देवमणी जांगिड़ ,डाक्टर योगेश गुप्ता, अभय पुरोहित, नंदकिशोर भुटिया , ललित चांदगोठिया , स्नेहलता भारद्वाज अपर्णा बाजपेयी होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य गायक मोहन कुमार बालोदिया, सुदेश शर्मा ,धनराज शाहू , रश्मि बालोदिया ,मुकेश पारीक ,समीर सैन , मधु भाट , सूफी गायिका पूनम मीर , नवनीत पंजाबी,कार्यक्रम संयोजक हेमंत भारद्वाज (प्रतिष्ठित गायक) व मंच संचालन विनेहा पुरोहित करेंगी।ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउंडेशन (रजि.) जयपुर के संस्थापक गणेश सुथार संरक्षक सुनील दत्त नागल बीकानेर ,संरक्षक घनश्याम पंवार ,अध्यक्ष सतीश शर्मा,
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमति सरला देवी सुथार ,सचिव मनोज जांगिड़ , कौषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, कार्यक्रम मिडिया सैय्यद अख्तर होंगे। मनोज कुमार की सुपर हीट फिल्मों के सदाबहार गीतों की मनभावन प्रस्तुतियां दी जाएगी।
💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳