3 माह से फरार पेट्रोल पंप लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही

3 माह से फरार पेट्रोल पंप लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही
 3 माह से फरार पेट्रोल पंप लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही

> ऑपरेशन वज्र व वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही।

> 03 माह से फरार पेट्रोल पम्प लूट के 02 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।

> दस-दस हजार के ईनामी थे दोनो अपराधी।

घटना विवरण- दिनांक 12.04.2025 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा बिना नम्बरी स्विफ्ट कार से एक ही रात में नोखा जसरासर, मैनसर, गठलियासर, लालगढ़ स्थित पेट्रोल पम्पों पर सेल्समेन को धमकाकर व मारपीट कर लूट की घटना की। जिस पर पुलिस थाना जसरासर में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान अज्ञात अभियुक्तगण को चिह्नित कर अभियुक्तगण प्रेम मेघवाल, मनीश भाखर, अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। फरार अभियुक्त अमीन व सनी नायक की तलाश जारी रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा दोनों आरोपीगण पर ईनाम घोषित किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस. के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाश सिंह सांदू आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमाशु शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत श्री सन्दीप कुमार उनि मय गठित टीम द्वारा प्रकरण में 03 माह से फरार 10000-10000 के ईनामी आरोपीगण 1. अमीन खान पुत्र भंवरू खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी कायमखानियों की ढाणियां अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर, 02. सनी नायक पुत्र रामलाल जाति नायक उम्र 21 साल निवासी चाण्डासर पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर को आज दिनांक 06.07.2025 को गिरफ्तार किया किया गया। आरोपीगण से अनुसंधान जारी है। उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध पूर्व में चोरी, लूटपाट व डकैती के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज है तथा चुरू व बीकानेर के थानों में दर्ज चोरी व डकैती के मुकदमों में वांछित चल रहे है। उक्त दोनों अभियुक्तगण शातिर प्रवृति के है जो अपने मोबाईल में सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे तथा वाई फाई से इंटरनेट प्राप्त कर सोशल मीडिया एप से एक दूसरे से सम्पर्क कर रहे थे। उक्त दोनों अभियुक्तगण को लगातार ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया।

गठित टीमः-

1. श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर

2. श्री सुनील कुमार हैडकानि 41 वृत कार्यालय खाजुवाला

3. श्री शिवप्रकाश कानि 720 पुलिस थाना जसरासर

4. श्री कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर

5. श्री सुमित कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर

6. श्री बलवान कानि 939 पुलिस थाना जसरासर

7. श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर

8. श्री दिलीप सिंह सउनि साईबर सैल बीकानेर

नोटः- आरोपीगण के छिपने के ठिकानों का पता लगाने व आरोपीगण की गिरफतारी में श्री सुमित कानि 1382 की विशेष भूमिका रही।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.