सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन प्रक्रिया 17 तक

 

सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन प्रक्रिया 17 तक
सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन प्रक्रिया 17 तक

 बीकानेर, 9 जुलाई। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी द्वारा 17 जुलाई तक राजकीय आईटीआई (पुरुष) में प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक पंचायत समिति वार 19 से 40 आयु वर्ग के न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। 

उप क्षेत्रीय रोजगार केंद्र के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित युवाओं को एक माह सशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ देश एवं राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र जैसे मारुति, जोधपुर एम्स, जोधपुर आईआईटी, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जेसीबी, ताज होटल जयपुर, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, हिंदुस्तान जिंक, एयरपोर्ट, मेट्रो, जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पतालों, धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों आदि निजी क्षेत्र में नियुक्त दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी के मोबाइल नंबर (7073744937) पर संपर्क कर सकते हैं।

पंचायत समिति वार भर्ती प्रक्रिया में पांचू के lie 10 जुलाई को, कोलायत के लिए 11, खाजूवाला के लिए 12, पूगल के लिए में 14, बज्जू खालसा के लिए 15 एवं बीकानेर के लिए 16 एवं 17 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पुरुष) में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

*भर्ती प्रक्रिया हेतु आवश्यक दस्तावेज*

सुरक्षा जवान के लिए दसवीं उत्तीर्ण, 19 से 40 आयु वर्ग, 167.5 सेमी न्यूनतम ऊंचाई, 80 से 85 सेंटीमीटर छाती, 56 से 90 किग्रा वजन तथा सुरक्षा सुपरवाइजर में 12वीं उत्तीर्ण (कंप्यूटर अनिवार्य), 21 से 40 आयु वर्ग, 170 सेमी न्यूनतम ऊंचाई होनी अनिवार्य है। चयनित आशार्थियों को पंजीयन हेतु 350 रुपए का भुगतान करना होगा एवं एक माह के प्रशिक्षण का शुल्क वहन करना होगा।

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.