अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 12वा जिला सम्मेलन संपन्न

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 12वा जिला सम्मेलन संपन्न

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 12वा जिला सम्मेलन संपन्न

दिनांक 13 जुलाई 2025 को प्रेस बयान जारी करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने बताया कि आज नरेंद्र ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 12वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शारदा सियाग ने की। सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडा रोहण किया गया तत्पश्चात शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमला मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ महिलाओं को मजबूत आवाज उठाते हुए संगठित करना होगा।

 सावित्रीबाई फुले एजुकेशनल एंड सोशल अवेयरनेस सोसायटी की डॉक्टर भारती सांखला ने कहा की जनवादी महिला समिति सावित्रीबाई फुले के विचारों पर चलने वाला संगठन है संघर्षो के क्षेत्र मे किसी भी रूप में समझौता स्वीकार करने वाला संगठन नहीं है। खेत मजदूरो के नेता हनुमान लाखुसर ने बधाई संदेश दिया। सम्मेलन में विगत 3 वर्षों की रिपोर्ट डॉ दुर्गा चौधरी ने प्रस्तुत करते हुए संगठन की भावी कार्य योजना भी सदन के बीच रखी। सम्मेलन की मुख्य वक्ता अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने कहा कि हमें माइक्रो फाइनेंस द्वारा महिलाओं के कर्ज के खिलाफ, स्मार्ट मीटर के बहिष्कार, महंगाई के खिलाफ, सांप्रदायिकता के खिलाफ और बढ़ते महिला अत्याचारो के खिलाफ योजना बनाकर इकाई स्तर तक संघर्षों को मजबूत करना होगा। सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर बहस में भाग लेते हुए पूजा पंचारिया, निशा, हसीना, गीता, ममता भाटी, सीता, मुन्नी, रमजानी, गुड्डी देवी बिश्नोई, सुगरा बानो ने एक स्वर में कहा कि पूरे बीकानेर में संगठन के विस्तार और विकास की दिशा में हम,तन,मन धन से काम करेंगे। इसके पश्चात बीकानेर जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने कहा कि सरकारी झूठे जुमलो के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करने से ही समानता,जनवाद और नारी मुक्ति को प्राप्त किया जा सकता है। इसी क्रम में राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने 25 सदस्य जिला कमेटी का प्रस्ताव सदन मे रखा जिस पर सदन ने पदाधिकारीयों का चुनाव करते हुए शारदा सियाग को जिला अध्यक्ष, फरजाना को जिला सचिव, डॉक्टर दुर्गा चौधरी, बिंदु जैन और रमजानी को उपाध्यक्ष तथा डॉ भारती सांखला, गुड्डी देवी बिश्नोई, मधु वेद को संयुक्त सचिव तथा उर्मिला बिश्नोई को कोषाध्यक्ष तथा परवीन को शह कोषाध्यक्ष चुना गया। बतौर सदस्य रजिया, रहमत, राधा बिश्नोई,हसीना बानो, भंवरी, शहनाज, गीता, पूजा पंचारिया, कुरजा, ममता भाटी,डॉक्टर सीमा जैन, रेनू प्रजापत,पिंकी बिश्नोई,कविता मेहरा और सीता देवी को सदस्य चुना गया। बतौर आमंत्रित सदस्य के रूप में निशा, रौनक,प्रज्ञा सक्सेना, परम रामावत को चुना गया। सम्मेलन में 1 से 3 अगस्त को बीकानेर में होने वाले राज्य सम्मेलन में 1 अगस्त को महिलाओं की विशाल रैली के आयोजन का ऐलान जिला सम्मेलन में किया गया। साथ ही साथ जनवादी महिला समिति ने "पुरानी गाथा पीछड गई,हम आज की नारी है"। गीत का विमोचन भी किया।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.