![]() |
नकबजनी की वारदात का 12 घंटे में खुलासा,पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही। |
> पंच मन्दिर इन्द्रा कॉलोनी बीछवाल में हुई नकबजनी की वारदात का त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटों में खुलासा ।
> एक आरोपी विजय कुमार गिरफतार व आरोपी से गहन अनुसंधान जारी।
दिनाक के पास स्थित पंच मदिंर ण्डएएम पर रोडवेज बस स्टै 03.30 को सुबह 11.07.2025 गेट लगे ताले को तोडकर एक अज्ञा कॉलोनी बीकानेर के मुख्यइन्द्रा भेरूजी मदिंर के पासत व्यक्ति मदिर के अदंर से भगवान के प्रतिमा पर लगे चांदी के रछत्त 7, चांदी का सर्प, चांदी की बांसूरी, चांदी के कड़े, एंव गल्ले मे रखी नगदी चूरा कर ले गया उक्त आश्य की रिपोर्ट मदिर के पुजारी श्री रवी कुमार छगाणी पुत्र श्री महोहनालाल उम्र साल निवासी बारह गुवाहड 33 चौक बीकानेर ने पेश की जिस पर पुलिस थाना बीछवाल पर प्रकरण दर्ज कर किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेद्र सिंह सागर आईपीएस द्वारा धार्मीक स्थल पर हुई उक्त वारदात को तुरंत खोलने हेतू एक विशेष टीम का गठन किया एवं मौका निरीक्षण हेतू एफएसएल टीम को भेजा। अति पुलिस अधीक्षक शहर श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर श्री विशाल जांगिड आईपीएस के निकट सुपरविजन में श्री गोविन्द सिंह चारण थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल के नेतृत्व में श्रीमति सुशीला उनि श्री रवि घुमरिया कानि आसूचना अधिकारी 350, श्री रामनिवास कानि 1922, श्री पवन कानि 2132, श्री लिलूराम कानि 960, श्री भागीरथ कानि डीआर 610 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को 50 की टीम ने तेजी से अनुसंधान करते हुवेखंगाला एवं सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले आरोपी की पहचान जरिये मुखबीर करवाई गई तो आरोपी की पहचान होने तथा उपस्थिती ज्ञात होने पर आरोपी को निरूद्व कर सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया इस पर आरोपी विजय कुमार पुत्र लेबूराम जाति वाल्मिकी उम्र साल 30 निवासी जूनागढ के सामनेझुग्गी झोंपड़ी पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर की प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफतार किया गया दौरान पुछताछ मुज्लिम ने मंदरि में वारदात, शौक मौज एवं नशा करने के लिए वारदात करना बताया मुज्लिम से अग्रिम विस्तृत अनुसंधान थाना टीम द्वारा किया जा रहा है।
टीम
1 श्री गोविन्दसिंह चारण पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल
.2 श्रीमति सुशीला उनि पुलिस थाना बीछवाल
3 श्री रामनिवास कानि पुलिस थाना बीछवाल 1922
4 श्री रवि घुमरिया कानि पुलिस थाना बीछवाल 350
.5 श्री पवन कुमार कानि पुलिस थाना बीछवाल 2132
6 श्री लिलूराम कानि पुलिस था 960ना बीछवाल
7 श्री भागीरथ कानि डीआर पुलिस थाना बीछवाल 610
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳