![]() |
| गफ्फार का जंवाई मुश्ताक गिरफ्तार |
बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला में घटित 50 लाख रुपये की ठगी व ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री का मामले में खाजूवाला पुलिस ने एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार।
बैंरियावाली निवासी 25 वर्षीय मुश्ताक खान को किया गिरफ्तार।
खाजूवाला थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रजापत बोले- साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने पर मृतक गफार के जंवाई मुश्ताक को किया हैं, गिरफ्तार
50 लाख रुपये गायब कर मुख्य मुल्जिम तांत्रिक को भगाया
साथ ही मारपीट कर छीनाझपटी कर 2 मोबाईल छीने गए।
आज सोमवार को दोपहर बाद एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू पहुंचे थे खाजूवाला और गहनता से की थी परिजनों से भी पूछताछ
खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में खाजूवाला सीआई सुरेंद्र प्रजापत व दंतौर जेठाराम मेघवाल की टीम खँगाल रही हैं अहम सुराग।
%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&

