![]() |
| खाजूवाला विधायक ने पूगल में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय का किया उद्घाटन |
बीकानेर, 20 जून। खाजूवाला अभियंता कार्यालय विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को पूगल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय का उद्घाटन व पेयजल के लिए जल योजना सुदृढ़ीकरण एवं सप्लाई सुधार के लिए पोज ब्रांच की राणीसर नगर में जलाशय व फ़िल्टर प्लांट निर्माण का शिलान्यास किया।
विधायक ने बताया कि इन कार्यों के लिए राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में 4 करोड़ 50 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि यह कार्य होने से स्थानीय नागरिकों को लाभ होगा। विधायक ने गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया, पूगल तहसीलदार अशोक पारीक, अधिशाषी अभियंता बलवीर सिंह, सहायक अभियंता मुकेश पुरी, देवीलाल मेघवाल, सवाई सिंह तंवर, डूंगर सेन, कांशीराम जाखड़, बच्चन सिंह राठौड़, सरपंच हाकम खा, युनूस खान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
💐🌿🍁🌲🌳Clean City Green City 🌿🍁🌲🌳☘️

