जोड़बीड़ योजना पर भूमाफियों की नजर भाजपा जिला महामंत्री ने बीडीए आयुक्त से की मुलाकात

 

जोड़बीड़ योजना पर भूमाफियों की नजर भाजपा जिला महामंत्री ने बीडीए आयुक्त से की मुलाकात
जोड़बीड़ योजना पर भूमाफियों की नजर भाजपा जिला महामंत्री ने बीडीए आयुक्त से की मुलाकात


बीकानेर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने आज बीडीए आयुक्त से मुलाकात कर सुझाव पत्र दिया जिसमें बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित जोड़ बीड़ योजना में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी ढंग से आम नागरिकों को जोड़बीड़ योजना में प्लॉट आवंटन की सराहना की इस योजना ने अनेक मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अपने सपनों का घर बनाने की आशा दी है। साथ की सुराणा ने आयुक्त को आगाह किया यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि बीकानेर के कुछ प्रभावशाली भूमाफिया तत्व इस योजना में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी चिंताजनक है कि उक्त तत्व योजना को स्थगित करवाने या उसमें कानूनी अड़चनें उत्पन्न करने की तैयारी कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह सीधे-सीधे आम नागरिकों के गाढ़े पसीने की कमाई, उनकी उम्मीदों और उनके अधिकारों पर कुठाराघात होगा। सुराणा ने आयुक्त को सुझाव दिए योजना की लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूर्ण करवाया जाए। यदि किसी प्रकार की कानूनी चुनौती उत्पन्न होती है, तो उसका त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाए। भूमाफियाओं के किसी भी प्रकार के दबाव या षड्यंत्र को निष्फल करने हेतु प्रशासनिक एवं कानूनी स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं।आमजन को विश्वास दिलाया जाए कि किसी भी दशा में आमजन के गाड़े पसीने की और मेहनत की कमाई सुरक्षित है तथा उन्हें उनके वैध हक अवश्य प्राप्त होंगे।योजना में हो रहे कार्यों की निगरानी हेतु एक स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन भी किया जा सकता है।

हमें विश्वास है कि बीकानेर विकास प्राधिकरण आमजन के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और इस योजना को सफलतापूर्वक संपन्न कर आम जनता का विश्वास कायम रखेगा।

🍁🌿🌲🌳☘️Clean City Green City 🍁🌿🌲🌳☘️



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.