11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीकानेर चिकित्सक जगत मेडिकल कॉलेज परिसर में करेगा योग

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीकानेर चिकित्सक जगत मेडिकल कॉलेज परिसर में करेगा योग
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीकानेर चिकित्सक जगत मेडिकल कॉलेज परिसर में करेगा योग


*बीकानेर, 20 जून 2025:* 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को बीकानेर  के चिकित्सक संगठनों से जुड़े सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग और अन्य संगठन एकजुट होकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में सुबह 6 से 7 बजे सामूहिक योग करेंगे।

 इस आयोजन की तैयारियों के लिए प्रधानाचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी के कक्ष में  एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न संगठनों ने योग के प्रचार-प्रसार और "योग भगाए रोग" के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

बैठक में प्राचार्य डॉ. सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की, और  मेडिकल एवं पैरा मेडिकल कार्मिकों को उपस्थित होने के निर्देश दिए। 

डॉ. महेश शर्मा ने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग की महत्ता पर जोर देते हुए सभी चिकित्सकों को योगाभ्यास से जोड़ने का आह्वान किया। 

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पिंटू नाहटा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर योगाभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार की योग मुद्राएं प्रस्तुत की, इस अवसर पर  डॉ. नाहटा ने आम जन को सन्देश दिया कि योग को अपनी दैनिक जीवन चर्या में सम्मिलित करके सभी प्रकार के रोगों पर काबू पाया जा सकता है, कार्डियोलॉजिस्ट होने के नाते डॉ. नाहटा ने बताया कि हार्ट सम्बन्धित बीमारियों की रोकथाम बहुत प्रभावी ढंग से इस प्राचीनतम पद्धति से किया जा सकता है।

डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने योग दिवस पर सभी चिकित्सको से अनुरोध किया कि वो अपने मरीजों के उपचार दौरान उनको योग एवं प्राणायाम की महत्वता बताएं, जिससे इस योग दिवस की थीम एक धरती एक स्वास्थ्य को साकार रूप दिया जा सके.

आईएमए अध्यक्ष डॉ. राहुल हर्ष एवं डॉ. हरमीत सिंह ने आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में आरएमसीटीए के डॉ. विनोद छींपा, बीकानेर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सचिन देसाई, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. अनंत शर्मा, डॉ. अभिषेक क्वात्रा, छात्र संघ अध्यक्ष भागीरथ सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

🍁💐🌿🌲🌳Clean City Green City 💐🍁🌿🌲🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.