घड़सीसर स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह ,उमंग, तरंग एवं ऊर्जा अद्भुत एवं अकल्पनीय - डॉ. तनवीर मालावत

 *घड़सीसर स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह ,उमंग, तरंग एवं  ऊर्जा अद्भुत एवं अकल्पनीय - डॉ. तनवीर मालावत*

3 मई ,2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घड़सीसर, बीकानेर में बस्सु  मालावत धर्मपत्नी डॉ. तनवीर मालावत द्वारा निर्मित करवाए गए दो शौचालय एवं चार  लघुशंकालय (बालिका) को विद्यालय को समर्पित किए जाने के कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय रामगोपाल शर्मा, द्वारकाप्रसाद पचीसिया ,अध्यक्ष जिला उद्योग संघ बीकानेर , देवेंद्र सिंह कस्वां कमांडेंट सीआरपीएफ , विजय खत्री, अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी,  तथा पूर्व पार्षद अब्दुल सत्तार इत्यादि   गणमान्य अतिथि शामिल   हुए l 

घड़सीसर स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह ,उमंग, तरंग एवं  ऊर्जा अद्भुत एवं अकल्पनीय - डॉ. तनवीर मालावत
घड़सीसर स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह ,उमंग, तरंग एवं  ऊर्जा अद्भुत एवं अकल्पनीय - डॉ. तनवीर मालावत

 रामगोपाल शर्मा द्वारा बस्सु  मालावत एवं डॉ.तनवीर मालावत के सहयोग को सराहनीय बताते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया| विद्यालय की प्रधानाचार्य करुणा सोलंकी ने मालावत परिवार द्वारा विद्यालय में कराए गए विकास कार्यों की भरी पूरी प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए अतुलनीय सहयोग बताया | विद्यालय की अध्यापिका जूली चौधरी को भामाशाह प्रेरक सम्मान दिया गया| शिक्षक शिव कुमार जोशी द्वारा पर्यावरण रक्षा के लिए अतिथि गणों को कपड़े के थैले भेंट कर प्लास्टिक मुक्त वातावरण निर्माण हेतु अपील  की गई |कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवरत्न मेघवाल के द्वारा किया गया|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.