![]() |
| मदरसों पर मुस्लिम मंच का बड़ा आरोप, पढ़ने वाले नदारद-पढ़ा रहे दर्जनों ! |
बीकानेर । राष्ट्रीय मुस्लिम मंच राजस्थान के क्षेत्रीय संयोजक अयूब कायमखानी ने जिले में चल रहे मदरसों में घोटाला और बड़ी धांधली होने का आरोप लगाया है। उन्होंने यहां सोमवार को होटल वृंदावन में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को घोटाले एवं धांधली होने के आठ बिंदु बताए। उनका आरोप में है कि
1. 10-10 लाख रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति प्रदान की गई।
2. ड्रेस का घोटाला किया गया
3. 27 लाख का गबन का प्रयास
4. शाला दर्पण पोर्टल पर बच्चों की संख्या एवं भौतिक सत्यापन में फर्क
5. मिड डे मील का गलत उपयोग
6. शहर के मदरसों में बच्चों से ज्यादा टीचर की संख्या।
7. ग्रामीण मदरसों में बच्चों की संख्या अच्छी होने के बावजूद टीचर की संख्या शून्य ।
8. पिछले एक वर्ष से जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बीकानेर द्वारा सही जानकारियां राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर भेजने में कोताही बरतना।
प्रेस वार्ता में मंच से जुड़े पदाधिकारी और समाज के मौजिज लोग इमरान कायमखानी,सलीम जोइया,लियाकत अली व अनवर अली भी मौजूद रहे।
