बीकानेर। शहर में मॉडिफाइड,प्रेशर हॉर्न को लेकर यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

बीकानेर। शहर में मॉडिफाइड,प्रेशर हॉर्न को लेकर यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
बीकानेर। शहर में मॉडिफाइड,प्रेशर हॉर्न को लेकर यातायात पुलिस ने  की बड़ी कार्यवाही


 बीकानेर। शहर में मॉडिफाइड,प्रेशर हॉर्न को लेकर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बाइक सवारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में टीआई नरेश निर्वाण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत बुलेट मोटरसाइकिल चालकों द्वारा साइलेंसर को मॉडिफाई कर तेज आवाज़ पैदा करने और वाहनों में प्रेसर हॉर्न लगाने के मामलों पर कठोर कदम उठाया गया। पुलिस ने अब तक कुल 140 मॉडिफाइड साइलेंसर और 50 प्रेसर हॉर्न जब्त किए हैं।पुलिस ने इन साइलेंसर्स और प्रेशर हॉर्न्स को बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट भी किया, ताकि इस तरह की हरकतों से लोगों को सख्त संदेश दिया जा सके। वर्ष 2025 में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।पुलिस की इस सख्ती से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मच गया है।यातायात विभाग ने साफ किया है कि आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.