सदर थाना क्षेत्र में कचहरी परिसर के पास से मोटर साइकिल हुई चोरी l अज्ञात चोर के खिलाफ दी गई रिपोर्ट l
![]() |
बीकानेर। शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां कचहरी परिसर गेट नम्बर 2 के पास से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुराकर ले गया । सार्दुल गंज निवासी राकेश सियोता पुत्र श्री गणेश जी सियोता ने जानकारी देते हुए बताया की आज सवेरे दिनांक 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे में किसी काम से कचहरी गया था l मैने अपनी मोटर साइकिल जिसका नम्बर RJ07BS7288 है को कचहरी परिसर के गेट नंबर 2 के आगे खड़ा किया और कचहरी के अंदर चला गया l करीब 12:00 बजे मैं वापस लौट कर आया l वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल नदारद थी l इधर-उधर काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला l आसपास के लोगों से भी पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली l फिर मैं सदर थाना जाकर मोटरसाइकिल चोरी की लिखित में रिपोर्ट दी l किसी भी सज्जन को मेरी मोटरसाइकिल की जानकारी प्राप्त हो तो मेरे मोबाइल नंबर 9571613868 पर खबर करने का कष्ट करे l मेरी मोटर साइकिल हीरो कंपनी की है और डीलक्स मॉडल है l लगातार बढ़ रही इस प्रकार की चोरियों के चलते आमजन में भय का माहौल बना हुआ है।