DMIT एवं करियर काउंसलिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ
बीकानेर, 20 अप्रैल 2025:
हेमू सर्किल, व्यास कॉलोनी स्थित राइजिंग होप - हाउस ऑफ एजुकेशन में आज एक नए DMIT (Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test) एवं करियर काउंसलिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल , एडिशनल एस. पी. ओम प्रकाश चौधरी, पार्षद संजय गुप्ता मौजूद रहे । इस मौके पर उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल ने कहा कि इस सेंटर की स्थापना का उद्देश्य बच्चों, युवाओं एवं अभिभावकों को मानसिक विकास, सीखने की क्षमता, रुचियों तथा उपयुक्त करियर के चुनाव में वैज्ञानिक तरीके से मार्गदर्शन प्रदान करना है। सेंटर के डायरेक्टर गुलाब सोनी ने बताया कि DMIT एक आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति है जो अंगुलियों के निशानों के आधार पर व्यक्ति की मस्तिष्कीय कार्यशैली और बुद्धिमत्ता के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करती है। इस तकनीक की सहायता से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को पहचाना जा सकता है और उन्हें उनकी रुचियों व क्षमताओं के अनुसार दिशा दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि सेंटर पर कार्यरत विशेषज्ञ काउंसलर न केवल करियर गाइडेंस प्रदान करेंगे, बल्कि बच्चों की सीखने की शैली, व्यक्तित्व विकास और अभिभावकों को प्रभावी पेरेंटिंग के टिप्स भी देंगे । तमाम सेवाओं पर चर्चा करते हुए सेंटर की संचालिका मलिका शिप्रा ने बताया कि सेंटर की प्रमुख सेवाएं DMIT टेस्ट, करियर काउंसलिंग, पेरेंटिंग गाइडेंस ओर पर्सनालिटी एनालिसिस पर केंद्रित रहेगी ।
सेंटर की मोहिनी शर्मा आदि ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अधिक जानकारी हेतु सेंटर पर संपर्क करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाएं ।