संघर्ष समिति का आंदोलन लगातार तेज़ी पकड़ रहा है- महेंद्र सैन
![]() |
संघर्ष समिति का आंदोलन लगातार तेज़ी पकड़ रहा है- महेंद्र सैन |
बीकानेर। संघर्ष समिति द्वारा बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने चल रहा अनिश्चितकालीन शुक्रवार को अपने 11वें दिन में प्रवेश कर चुका है । इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री महेन्द्र सैन ने बताया कि
हर रोज़ बढ़ती भीड़ और बढ़ता जनसमर्थन ये साबित करता है कि ये सिर्फ़ कुछ परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है ।
संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल , पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जी , प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकणा , एन एस यू आई जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा एवं डुंगर कालेज के अध्यक्ष हरिराम गोदारा आदि अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
हमारी मांग स्पष्ट है:
प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए ।
एवं प्रत्येक परिवार के एक एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी दी जाए ।
जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, संघर्ष जारी रहेगा ।
संघर्ष समिति की ये आवाज़ अब जनआंदोलन बन चुकी है ।
हम सब एकजुट हैं और इंसाफ़ लेकर ही लौटेंगे ।