अम्बेडकर जयन्ती की पूर्वसंध्या पर देहात कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मसाल जुलूस

 अम्बेडकर जयन्ती की पूर्वसंध्या पर देहात कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मसाल जुलूस


मन्दिर और मूर्ति को गंगाजल से धोने के कृत्य से भाजपा की नीति, नियत और नारे बेमानी साबित-बिशनाराम सियाग

बीकानेर।जिला कांग्रेस कमेटी देहात की ओर से  सांयकाल 07 बजे जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में संविधान बचाओ मसाल जुलूस निकाला।यह मसाल जुलूस सर्किट हाउस के सामने स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को नमन कर गाँधी पार्क से मेजर पूर्णसिंह सर्किल होते हुए पैदल मार्च करते हुए डॉ अम्बेडकर सर्किल पहुंचा।

सियाग ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार संसद और विधानसभा में कई बार संविधान अनचाहे संशोधन, संविधान विरोधी भाषण और कृत्य कारित किए हैं, जिनका समय समय पर कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करती रही है।अभी हाल ही में भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के राममंदिर दर्शन करने के बाद घोषणा करके मन्दिर और मूर्ति को गंगाजल से धोने के कृत्य से भाजपा की नीति, नियत और नारे बेमानी साबित होते हैं।

राजस्थान सरकार के मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि देश का संविधान सबको इस बात की आजादी देता है कि कोई व्यक्ति किसी भी जाति का हो वह सनातनी है, तो मन्दिर जाकर पूजा-अर्चना और दर्शन करे।लेकिन उसके जाने के बाद गंगाजल से मन्दिर व मूर्ति को धुलावना भगवान का भी अपमान है।

 पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि संविधान बचेगा तो देश बचेगा ऐसी पहल जो अगर आज नहीं शुरू हुई तो आगामी भविष्य में इसका महत्व शून्य हो जाएगा।पूर्व मन्त्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि भाजपा समय समय पर दलितों पर आघात करती आई है, अभी हाल ही में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के राम मन्दिर में जाने के बाद भाजपा नेता ने गंगाजल से धुलवाया।इसी तरह के अनेक उदाहरण है।

 जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि  भारतीय संविधान की रक्षा और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा में कांग्रेस अपने कदम पीछे नहीं खिंचेगी।

संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि  देहात बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में गांधी पार्क से कांग्रेस जन पैदल डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जलती हुई मसाल को हाथों में थामे कांग्रेसजन संविधान बचाओ-देश बचाओ तथा लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी नारे लगाते चले।

ब्लॉक अध्यक्ष लुंबाराम,मदनलाल मेघवाल, केदारमल कठातला,इकबाल मलवांन, पूनमचंद भाम्भू,भँवर कुकणा, खैराज कस्वा, सीताराम,श्रीकिशन गोदारा, हेतराम गोदारा, महेन्द्र कूकना, शिवदान मेघवाल, पार्षद सुरेन्द्र सिंह,मुजाहिद हुसैन कुरैशी, सुनील गेदर,राजेश गोदारा,राहुल जादूसंगत, श्रवण रामावत, ओमप्रकाश मेघवाल,रेवंत राम, अर्जुनराम कुकणा, शिवओम प्रकाश, अब्दुल सत्तार, शैलेन्द्र गोदारा, प्रेम गोदारा, भोजू सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपाल ज्याणी, अकरम अली सम्मा,ओमप्रकाश, बनवारी लाल, तुलसीराम चोरडिया, मांगीलाल, इमरान,इरफान आदि सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.