श्रीडूंगरगढ़ हीट वेव को देखते हुए प्रभारी अधिकारी ने उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी के बाद अब लू तापघात जैसी मौसमी बीमारियों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ पहुंचे प्रभारी डॉ विजय मित्तल ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ मित्तल ने अस्पताल की ओपीडी, डीडीसी काउंटर, डॉक्टर चैंबर व भर्ती वार्डो का भी निरीक्षण किया वहीं तापघात वार्ड का निरीक्षण करके उसमें एयर कंडीशनर लगाने के निर्देश दिए । वार्ड में साफ सफाई को लेकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। I इस दौरान बिसीएमओ डॉ राजीव सोनी अस्पताल प्रभारी श्री किशन बिहानी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। प्रभारी अधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया लेबोरेटरी सहित पूरी अस्पताल का निरीक्षण करके सरकार के दिशा निर्देश को देखते हुए पूरी व्यवस्था चाक चौबंद रखने के आदेश दिए।