शहीदों को नमन , संघर्ष को प्रणाम - गोविन्दराम मेघवाल

 शहीदों को नमन , संघर्ष को प्रणाम - गोविन्दराम मेघवाल 


शहीदों को नमन , संघर्ष को प्रणाम - गोविन्दराम मेघवाल
शहीदों को नमन , संघर्ष को प्रणाम - गोविन्दराम मेघवाल 


बीकानेर। बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बुधवार संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

धरनार्थियों द्वारा उनकी शहादत को हमारा शत-शत नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा।

आज भी हमारा धरना अनवरत जारी रहा।हमारी मांगों को लेकर चल रहा यह आंदोलन अब जन-जन की आवाज़ बनता जा रहा है।

आज मेरे साथ पूर्व राज्य मंत्री महेन्द्र सैन, रामनिवास कुकणां, पारस मारू  भी भुख हड़ताल पर बैठे। साथ ही हमारे 25 अन्य साथियों ने भी पूर्ण रूप से भूख हड़ताल में भाग लेकर इस आंदोलन को और सशक्त किया।

हमारा यह संघर्ष सामाजिक न्याय, हक और अधिकारों के लिए है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक समाधान नहीं मिलता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.