शहर में बने स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टिकाएं लगायें: चौरूलाल सुथार

 शहर में बने स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टिकाएं लगायें: चौरूलाल सुथार 

बीकानेर। बीकानेर शहर में चाहे मुख्य सड़क मार्ग हो ,चाहे कॉलोनियों व गली मोहैल्लो में बने सड़क मार्ग हो जगह जगह पर जहां लोगों ने चाहा अमानक आधार पर छोटे आकार के स्पीड ब्रेकर बना लिए या बनवा लिए ।


शहर में बने स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टिकाएं लगायें: चौरूलाल सुथार
शहर में बने स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टिकाएं लगायें: चौरूलाल सुथार 


जिन पर न तो कोई सफेद जेब्रा पट्टिकाएं बनी हुई है व न ही उन पर किसी प्रकार के संकेतक ही लगे हुए है। इस वजह से वाहन चालकों को दूर से ऐसे बने स्पीड ब्रेकरों का आभास तक नही होता व जैसे ही वे नजदीक पहुंचते है इन अमानक आधार पर बने गलत स्पीड ब्रेकरों की वजह से वाहन जम्प करते है व कई बार तो दो पहिया वाहन चालक उछलकर सड़क पर गिर कर चोटिल भी होते है। लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारी जिनके अधीन ये सड़क मार्ग बने हुए है कभी कोई ध्यान नही देते।अब जब स्पीड ब्रेकर बना ही दिए है तो उन पर सफेद जेब्रा पट्टिकाएं तो बनवाने-लगवाने की जिम्मेदारी तो सम्बधित विभाग के अधिकारियों की होनी चाहिए। अतः निवेदन है कि सड़क मार्गों से सम्बधित सभी विभागों जिनमे सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर निगम व बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश जारी कर तुरंत सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकरों पर सफेद जेब्रा पट्टिकाएं बनवाने की महान कृपा करें ताकि इनकी वजह से कोई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त न हो व सड़क मार्ग भी सुगम व यातायात की दृष्टि से सुरक्षित हो सके। इसके साथ ही आइंदा कहीं भी सड़क पर अगर स्पीड ब्रेकर बना दिया जाता है तो उस पर सफेद जेब्रा पट्टीकाएँ लगाने हेतु भी निर्देश जारी करने की कृपा करें। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में चौरू लाल सुथार

सामाजिक कार्यकर्ता बीकानेर ने दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.