राजस्थान ब्राह्मण महासभा की आवश्यक बैठक हुई आयोजित

 21 अप्रैल 2025 ,राजस्थान ब्राह्मण महासभा की आवश्यक बैठक


स्टार एक्सीलेंट एकेडमी,नया शहर थाने के पास आयोजित की गई। बैठक का एजेंडा परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में था। जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर एक रैली  आयोजन करने का महासभा का प्रस्ताव है,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वाई के  शर्मा ने कहा कि  परशुराम जन्मोत्सव में समिति बनाकर कार्यक्रम किया जाना चाहिए जिसमें रैली,संगीत संध्या, आरती का कार्यक्रम किया जाना चाहिए। भंवरलाल सांखी ने परशुराम जन्मोत्सव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया । देवदत्त शर्मा महामंत्री ,किशन पांडे ,आनंद पारीक ,ध्रुव सेवदा,नित्यानंद पारीक ,अनिल गॉड, केशव दत्त शर्मा, मगन पानेचा,भवानी शंकर रंगा,अजय व्यास, गिरिराज पारीक ,अक्षय पारीक , रमेश चंद्र उपाध्याय ,राजीव पंचारिया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। उपस्थित रहे सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की कमेटी के संयोजक वाई के  शर्मा और सह संयोजक भंवर लाल सांखी होंगे,साथ ही यह तय किया कि  27 तारीख को बीकानेर ब्राह्मण समाज की ओर से शोभायात्रा और रैली का जो कार्यक्रम है उसके अंतर्गत महासभा के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण शामिल होंगे ,28 तारीख को दिन में पी बी एम चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा और शाम को संगीत संध्या का आयोजन, 29 जनवरी को भगवान परशुराम सर्किल पर दीप मालिका और आरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.