खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर पूर्व मंत्री एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन
![]() |
खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर पूर्व मंत्री एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन |
बीकानेर। पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं खाजूवाला पूर्व विधायक गोविंद राम मेघवाल ने दिनांक 25-4-20-25 शुक्रवार को
खाजूवाला उपखंड कार्यालय के सामने ग्राम पंचायत 2 केएलडी के चक 16 पीबी को प्रस्तावित पंचायत 7 एसएसएम में शामिल करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि
यह फैसला जनता की सहमति के बिना लिया गया है जो पूरी तरह से गैर-जनतांत्रिक है।
इस मौके पर 39 केजेडी को पंचायत मुख्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर आए लोगों में भी भारी रोष है ।
पंचायतों का गठन जनता की सुविधा और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए न कि प्रशासनिक मनमर्जी से।
हमारी स्पष्ट मांग है:
चक 16 पीबी की ग्राम पंचायत 2 के एल डी में यथावत बनाए रखा जाए।
और 39 केजेडी को पंचायत मुख्यालय घोषित किया जाए।