वीं आर फाउण्डेशन ने जरूरतमंद कन्या की शादी में किया सहयोग

 वीं आर फाउण्डेशन  ने जरूरतमंद कन्या की शादी में किया सहयोग


बीकानेर। वी आर फाउण्डेशन  की अध्यक्ष डायरेक्टर फाउंडर अर्चना  सक्सेना ने बताया कि कन्या दान महादान है इसीलिए जरूरतमंद कन्या की शादी में कन्या के परिवार वालों की तरफ से संस्था से सहयोग  की उम्मीद  की गई।

"उस बेटी की शादी में थोड़ा सा हाथ बँटाने का सौभाग्य मिला वी आर फाउण्डेशन के सभी सदस्यों की तरफ से यही आशीर्वाद है कि"एक बेटी के नए सफर में छोटा सा हमारा भी योगदान रहा,उसकी खुशियों में शामिल होकर दिल को सुकून मिला।दुआ है उसकी ज़िंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे,जिस राह पर भी चले, कामयाबी उसके कदम चूमे।"और इस धर्माथ कार्य में

जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने बहुत अच्छे से सहयोग किया साड़ियां सूट, जेंट्स कपड़े, कंबल, बर्तन, पर्स ,मेकअप का सामान और नगद राशि जरूरतमंद कन्या की शादी में भेंट किए गए इससे पहले भी कई जरूरतमंद कन्याओं की शादी में संस्था ने बहुत अच्छे से सहयोग किया है वी आर फाउण्डेशन से अर्चना सक्सेना, विजय मुंगिया, मोहिनी शर्मा अलका पारिक, अंजू भाटी, मोनिका शर्मा, मंजू दानिया, कौशल्या अरोड़ा ,मंजूषा भास्कर ,भावना पारिक ,वीना खुरदरा, विजय स्वामी, जेठालाल , सुनील भाटी और दीपक वर्मा आदि ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.