सक्षम जोधपुर प्रांत की बैठक सम्पन्न, संगठनात्मक कार्ययोजनाओं पर हुआ मंथन
बीकानेर, 27 अप्रैल: सक्षम जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय बैठक 26-27 अप्रैल को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य प्रवक्ता के रूप में मनु भाई जी पुरोहित उपस्थित रहे, जिन्होंने सक्षम संगठन के उद्देश्य, इतिहास तथा सामाजिक समरसता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
![]() |
सक्षम जोधपुर प्रांत की बैठक सम्पन्न, संगठनात्मक कार्ययोजनाओं पर हुआ मंथन |
बैठक में विभाग प्रमुख टेकचंद जी बरडिया ने सक्षम की कार्यप्रणाली और संगठन के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संगठन दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनकी मुख्यधारा में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पांच परिवर्तन के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया जिससे कि समाज में समरसता है पर्यावरण के साथ संबंध से बिठाते हुए विकास कार्य हो तथा सामाजिक समानता के लक्षणों को किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे में बताया
प्रांत अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह जी ने प्रांत के जिलों में संचालित सक्षम की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा आगामी लक्ष्य के प्रति कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित किया l
प्रांत सचिव सुरेश जी मेवाड़ा भाईसाहब ने रामदेवरा रुणिचा में आने वाले मेला मेंआगामी नेत्रकुंभ के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नेत्रकुंभ एक वृहद स्वास्थ्य सेवा शिविर होगा, जिसमें नेत्र रोगों की जांच, उपचार तथा ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल कुमार जी की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए सामाजिक सहभागिता और सेवा कार्यों के महत्व पर बल दिया।
बैठक में जोधपुर प्रांत के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए तथा भविष्य की योजनाओं और विस्तार की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
समापन सत्र में संगठन के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगामी गतिविधियों को साकार करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन बीकानेर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जेपी कच्छावा ने किया तथा धन्यवाद डॉ नीरज शर्मा ने दिया इस कार्यक्रम में फ्रांस का सचिव अमित साध, विश्व कांत साध, अरविंद बिट्टू, विशाल जी को एवं विभिन्न प्रबंधकों का विशेष योगदान रहा है l