कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एल एन गोल्डन टावर की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एलएन गोल्डन टावर की एक दुकान में आज मंगलवार की सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:30 बजे, जब दुकान मालिक चाय बना रहा था, उसी दौरान आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय निवासियों ने सुझबूझ और तत्परता से काम लेते हुए आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लोगों का सहयोग किया।