पोकरमल- राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार को

 पोकरमल- राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार को

बीकानेर 22/ 04/25



मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में चौथा पोकरमल- राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार , 26 अप्रैल को आयोजित होगा। 

 मुक्ति संस्था के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि चौथे वर्ष का राजस्थानी महिला लेखन के लिए बीकानेर की वरिष्ठ कथाकार डाॅ.कृष्णा आचार्य को उनके राजस्थानी कहानी संग्रह 'तिणकां री भींत' पर एवं जोधपुर के युवा राजस्थानी कथाकार डाॅ.कप्तान बोरावड़ को उनके कहानी संग्रह 'आंगणै री आस' को  वर्ष 2025 का पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह में 26 अप्रैल 2025 शनिवार को शाम 6:15 बजे स्थानीय होटल राज महल स्टेशन रोड के सामने एक भव्य समारोह में दोनों चयनित राजस्थानी साहित्यकारों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि 11- 11 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह, शाल एवं अभिनंदन पत्र अर्पित किया जाएगा।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे। पुरस्कार अर्पण समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त नगर निगम मनीष मंयक होंगे । समारोह के विशिष्ट अतिथि ख्यातनाम वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन सैनी होंगे।

जोशी ने बताया कि इससे पूर्व उदयपुर की डाॅ. रीना मैनारिया, हनुमानगढ़ के पूर्ण शर्मा"पूरण, बीकानेर की डाॅ.रेणुका व्यास, जयपुर की प्रेमलता सोनी एवं श्रीडूगरगढ के डाॅ.मदन सैनी को पुरस्कृत किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.