बीकानेर 26-04-2025
बाबा साहेब के मार्ग पर चल रही भाजपा, सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य :
![]() |
बाबा साहेब के मार्ग पर चल रही भाजपा, सबका साथ-सबका विकास का लक्ष्य : |
बीजेपी ऐसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 35 शिवबाड़ी मंडल में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया। सभा में डॉ अंबेडकर जी की पुस्तिका का वितरण किया गया, कार्यकर्म के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सोहन लाल चांवरिया ने बताया कि अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। बाबा साहब का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके शिक्षा, संघर्ष और समर्पण ने समाज में अभूतपूर्व बदलाव लाया बाबा साहब का सपना था कि हर नागरिक को समान अवसर मिले।
सभा में शेर वाल्मीकि , दीपक वाल्मीकि , रेनू वाल्मीकि , चांदनी वाल्मीकि, दीपिका वाल्मीकि , इंदु वाल्मीकि , अर्जुन वाल्मीकि ,गन्नू वाल्मीकि, मोनिका वाल्मीकि ,रंजीत वाल्मीकि, वंदना वाल्मीकि उपस्थित रहे।