राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ,बीकानेर के सहायक लेखा अधिकारी श्री कमल कुमार शर्मा को ज्ञापन दिया


बीकानेर 8 अप्रैल ,2025 राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ,बीकानेर के सहायक लेखा अधिकारी श्री कमल कुमार शर्मा को ज्ञापन


देकर मांग की कि बीकानेर जिले में 2008 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति का निस्तारण करने की मांग की । संगठन ने अवगत करवाया कि राजस्थान के अन्य जिलों में भी वेतन विसंगति का निराकरण किया जा रहा है लेकिन बीकानेर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय द्वारा इसका निस्तारण आज दिनांक तक नहीं किया गया है। इसी संदर्भ में श्री शर्मा ने संगठन को अवगत करवाया कि आपकी मांग को निदेशालय स्तर पर मार्गदर्शन प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा ।आज की वार्ता में संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, जिला मंत्री गोविंद भार्गव, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम समेजा,सुंदर बारूपाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.