भाजपा नेताओं और बीपीएचओ के प्रतिनिधिमंडल ने किया कैबिनेट मंत्री कुमावत का स्वागत

- 16.04.25 

भाजपा नेताओं और बीपीएचओ के प्रतिनिधिमंडल ने किया कैबिनेट मंत्री कुमावत का स्वागत


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

बीकानेर के भाजपा नेताओं और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) ने बुधवार को सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर उनका भावभीना स्वागत और अभिनंदन किया।

प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री कुमावत से गौशालाओं के संचालन और अनुदान, शहर में आवारा पशुओं की समस्या और देवस्थान विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों और जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण पर चर्चा की।

कैबिनेट मंत्री कुमावत ने प्रतिनिधिमंडल को विभाग की विभिन्न योजनाओं और नवाचारों से अवगत करवाते हुए राज्य सरकार के स्तर पर विभिन्न समस्याओं को जल्द हल करवाने की बात कही।

सर्किट हाउस में मंत्री कुमावत का स्वागत करने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला प्रवक्ता और बीपीएचओ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, पूर्व जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, बीपीएचओ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन सवाल, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश भसीन, श्याम सारडा, सुरेश शर्मा, एसके चावला, मनोज शर्मा इत्यादि सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.