बीकानेर में हनुमान जयंती की धूम, -जगह-जगह मेले भरे-दर्शनों के लिए दिनभर लगा रहा तांता

 बीकानेर में हनुमान जयंती की धूम, -जगह-जगह मेले भरे-दर्शनों के लिए दिनभर लगा रहा तांता


 बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को हनुमान जयंती की धूम रही । श्रीपूनरासर हनुमानजी मंदिर, बजरंग धोरा सहित जगह–जगह मेले भरे हैं। हनुमानजी के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रीपूनरासर धाम में देर रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था  जो शनिवार की शाम तक चलता रहा  वहीं बीकानेर शहर के नजदीकी श्री बजरंग धोरा धाम में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 551 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया गया। बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 551 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया गया। श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा महाआरती की। मंदिर परिसर में आयोजित मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।

मोहता चौक हनुमान मंदिर में 21 किलो मेवा का अभिषेक गुलाब जल पंचामृत का अभिषेक किया गया व श्रृंगार किया सुबह में यज्ञ का आयोजन हुआ। शाम को महा आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। इसी तरह  रतन बिहारी पार्क के समीप बड़ा हनुमानजी मंदिर, ढोलामारु के सामने स्थित हनुमान मंदिर,जस्सोलाई क्षेत्र के हनुमान मंदिर, नत्थूसर गेट बाहर नार सिह हनुमान मंदिर, जूनागढ़ स्थित चंचल हनुमान,मुक्ता प्रसाद सहित मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए।

केक काटा और बी के स्कूल के समीप स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.