आकाशवाणी बीकानेर क्लस्टर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

बीकानेर, 7 अप्रैल। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन (उत्तरी क्षेत्र), नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (अभि.) आर.बी. राम द्वारा आकाशवाणी बीकानेर क्लस्टर कार्यालय का सामान्य एवं तकनीकी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी बीकानेर क्लस्टर प्रमुख रामजी लाल असवाल ने आर.बी. राम का साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। क्लस्टर प्रमुख रामजी लाल असवाल, उपमहानिदेशक (अभि.) द्वारा बीकानेर क्लस्टर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। श्री आर.बी. राम द्वारा बीकानेर केन्द्र के विभिन्न तकनीकी बिंदुओं तथा सामान्य कार्यों का सघनता से निरीक्षण किया गया एवं समय के साथ तकनीकी रूप से अपग्रेडेशन हेतु कार्य करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किये गये ।

आकाशवाणी बीकानेर क्लस्टर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
आकाशवाणी बीकानेर क्लस्टर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण 

 इस अवसर पर आकाशवाणी की लिसनिंग बढ़ाने के लिए आर बी राम उपमहानिदेशक (अभि.)द्वारा रेडियो सेट भी वितरित किए गए। आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र के सहायक निदेशक गिरधारी राम बाटन ने केन्द्र द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह द्वारा कार्यक्रम गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी एवं उनके द्वारा किए गए निरीक्षण कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। आकाशवाणी बीकानेर क्लस्टर के आहरण एवं संवितरण अधिकारी महेश्वर नारायण शर्मा द्वारा क्लस्टर के बजट संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मीनाक्षी मलिक कार्यक्रम अधिशाषी, कैशम कबिता देवी कार्यक्रम अधिशाषी, नवनीत कुमार गिजवानी सहायक अभियंता, नीरज सक्सेना लेखापाल, राजेश धवन लेखापाल सहित तकनीकी, प्रशासन एवं कार्यक्रम के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.