मोटरसाईकिल चोरी की घटना का खुलासा 25 मोटरसाईकिले बरामद
• पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही ।
मोटरसाईकिल चोरी की घटना का खुलासा कर एक मोटरसाईकिल चोर को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार आरोपी से चोरी की 25 मोटरसाईकिले बरामद ।
आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद फर्जी आरसी बनाकर मोटरसाईकिले बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
दिनांक 09.04.2025 को परिवादी श्री श्यामसुन्दर पुत्र श्री पुनमचंद जाति ब्राह्मण निवासी रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि विश्वकर्मा मन्दिर के आगे से मेरी मोटरसाईकिल नंबर आरजे 50 एसए 5582 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिस पर अभियोग पंजीबद्ध कर जांच श्री नरेश कुमार एचसी 222 को सुपुर्द की गई।
प्रकरण की गंभीरता व बढती चोरी की वारदातो को देखते हुये श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री कैलाश सिंह सान्दु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक नोखा के निकट सुपरविजन मे श्री अमित कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व मे टीम गठित कर प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान व चोरी की वारदात का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गणेश पुत्र किशनलाल जाति प्रजापत निवासी कांकरिया चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणेश द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के चैचिस नंबर बदलकर, फर्जी आरसी बनाकर, फार्म नं 29, 30 पर फर्जी हस्ताक्षर कर विक्रय कर दी जिसे जरिये फर्द जप्त किया गया। आरोपी गणेश के कब्जे से मुकदमा हाजा के माल मशरुका के अलावा 24 मोटरसाईकिले जप्त की गयी। आरोपी गणेश द्वारा मोटरसाईकिलो के चैचिस नंबर घिसकर दुसरे चैचिस नंबर लगाकर फर्जी आरसी बनाकर लोगो को बेचने की फिराक में था। आरोपी से 4 अन्य चोरी की मोटरसाईकिले बरामद किया जाना शेष है इस प्रकार कुल 29 चोरी की मोटरसाईकिलो का खुलासा हुआ है। प्रकरण हाजा मे आरोपी से अन्य चोरी की मोटरसाईकिलो के बारे मे गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः गणेश पुत्र किशनलाल जाति प्रजापत उम्र 28 साल निवासी कांकरिया चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
पुलिस टीमः - सर्व श्री अमित कुमार उनि थानाधिकारी नोखा, नरेश कुमार हैड कानि 222, खुशराज कानि 1997, तेजाराम कानि 1184, हरिचरण कानि 365, रामेश्वरलाल कानि 467, रामेश्वरलाल कानि 985, पवनसिह कानि 913 पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
विशेष भुमिकाः- श्री तेजाराम कानि 1184
चोरी की मोटरसाईकिलो का विवरणः-
क्र. स.
वाहन/MODAL
वाहन की नंबर प्लेट पर लगे नंबर (वर्तमान)
चैसिस नं. वर्तमान
1.
HF Deluxe
RJ21SR8180L
ईजन नं. वर्तमान
गाडी का कलर
MBLHA11A1F4H015107
HA11EJF4H052 33
R' 2/4
2.
HF Deluxe
RJ37SJ6677
स्पष्ट दिखाई नही दे रहे है।
3. Splendor +
RJ07SH0427
HA11EJF4D889 94
BLA BLUE
BLACK
MBLHA10EJAHC47707
HA10EAAHB4 7377
MBLHAIIEWD9K27755
HAIIEGD9G26 136
LBLUE
4.
HF Deluxe
RJ21SL8201
5.
HF Deluxe
RJ21SU8165
MBLHALIAT84F087
HA11EJG4F084 30
RED
6.
CD Deluxe
RJ50SA3486
MBLHA आगे के नंबर घिसे हुये है।
HA11EDC9A27 522
BLACK
7.
CD Deluxe
RJ04SB1095
पहले नंबर घिसे हुये है व आगे के नंबर 07H02FC12776
HA11ECC9F44 464
RED
8.
HF Deluxe
RJ50SA6479
MBLHA11AT64F02
HA11AFD9A04 607
रेड
9.
Splendor+
RJ21SD6371
MBLHA10EE99H162
HA10EFBHL20 627
BLUE
10
CD Deluxe
RJ07SL0633
MBLHALIEMA9L068
HA11EC09A33 038
BLACK&BL UE
11.
HF Deluxe
RJ21SY8592
HAII आगे स्पष्ट नही है।
HA11ENJ4H02 970
RED BLACK
12
HF Deluxe
RJ21SZ8761
MBLHAW075J4M00260
HA11ENJ4D11 568
RED BLACK
13.
HF Deluxe
RJ50SA5200
MBLHA11EWC9M491
HA11EFC9M53 795
RED
14.
HF Deluxe
RJ50SB3578
15. HF Deluxe
RJ29SX5109
MBLHAR203H4G03085
HA11EPH4H05 733
RED &BLACK
MBLHAC023K4G00297
HA11ENH4G05 839
BLUE
16.
CD Deluxe
RJ07SG4368
MBLHA11EP9G01242
HA11E0A9G05 724
BLACK
17.
Splendor+
RJ07SB7655
06J46E24064
HA10EFAHM6 2253
RED
18.
Splendor+
RJ01SJ4886
MBLHA10EESHF07619
HA10EA99D14 818
BLACK & BLUE
19.
HF Deluxe
RJ21SN1308
MBLHA11E आगे के नंबर नही है।
HA11EEG9L05 435
RED
20.
CD Deluxe
RJ04SB1095
07H02F12770
LHA11EEC9L06 478
RED BLACK
21.
Splendor+
RJ-7SA99-8
MBLHA10EJ89F132
HA10EA99H25 260
BLACK BLUE
22.
ВАЈАЈ CT 100
RJ077M2488
DUFBLH69480
DUMBLH5496 8
BLACK
23.
Splendor+
बिना नंबरी
MBLHAR089H4K01622
HA10AGH4K0 3314
BLACK
24.
Splendor I Smart
बिना नंबरी
MBLHA12ACF आगे स्पष्ट नही है।
HA12ENF9E14 018
BLACK BLUE