राजूवास में विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव प्रो डॉ हेमंत दाधीच को छात्रों ने विभिन्न 10 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

 राजूवास में विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव प्रो डॉ हेमंत दाधीच को छात्रों ने विभिन्न 10 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा


विश्वविद्यालय में आ रही कई  समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.)  हेमंत दाधीच को ज्ञापन सोंपा छात्र नेता जितेंद्र सिंह बीका ने बताया बीते दिनों से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसमें प्रमुखता से निम्नलिखित मांगे हैं  - फाइनल ईयर के छात्रों का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी करने हेतु । 

* राजूवास प्री पीजी एग्जाम विश्वविद्यालय द्वारा करवाने हेतु ।

* विभिन्न कक्षाओं के रुके हुए रिजल्ट को निकलवाने हेतु ।

* आईसीआईआर  को विश्वविद्यालय द्वारा पत्र लिखकर पीजी की परीक्षा की तिथि आगे बढ़वाने हेतु   ।

* पीजी स्टाइपेंड के लिए माननीय कुलपति द्वारा राजस्थान पशुपालन विभाग को पत्र जारी करने हेतु ।

* विश्वविद्यालय में तरण ताल स्विमिंग पूल बनवाने हेतु ।

* विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक टूर करवाने हेतु ।

* खेल मैदानों की स्थिति सुधारने हेतु ।

* विश्वविद्यालय में पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुधारने हेतु ।

* छात्रावास एवं कॉलेज के खेल मैदाने में अवैध प्रवेश रोकने हेतु । इन सभी मांगों पर माननीय प्रति कुलपति  महोदय ने अपनी सैद्धांतिक सहमति जताते हुए विभिन्न सक्षम अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए । इस दौरान कुलदीप बिश्नोई  , देवेंद्र नैण , सचिन मेहता , महेंद्र कुमार , नीलेश चौधरी एवं अमृतलाल चौधरी सहित अन्य छात्र की उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.