पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और रामकिशन आचार्य ने कलक्टर से मिलकर सौंपा ज्ञापन
बीकानेर से खबरपूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और रामकिशन आचार्य ने कलक्टर से मिलकर सौंपा ज्ञापन
पेमासर को पंचायत समिति का मुख्यालय बनाने पर जताया एतराज कहा पेमासर में शामिल जयमलसर , कानासर , नाल शोभासर , जालवाली, बदरासर , कावनी, भरूवाला, खारालाखूसर तथा कालासर के ग्रामीणों के लिए पेमासर तक जाना है बेहद मुश्किल
इस प्रस्तावित पंचायत समिति में शामिल अन्य ग्रामों की जनसंख्या अधिक है
उन्हें पंचायत समिति का मिलना चाहिए दर्जा
साथ ही कहा की उक्त गांव के ग्रामीणों को पहले बीकानेर आना पड़ेगा
फिर बीकानेर से निजी वाहनो से पेमासर तक जाना पड़ेगा जिससे ग्रामीणों को परेशानी होगी
उनकी मांग है कि इस पंचायत समिति का मुख्यालय बीकानेर रहे ताकि आमजन को सुविधा मिले
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और रामकिशन आचार्य ने कलक्टर से मिलकर सौंपा ज्ञापन
0
April 23, 2025