![]() |
| सेवा आश्रम में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त की |
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सेवारत एक आश्रम में पिछले एक साल से रह रही एक मानसिक रूप से कमजोर महिला ने सोमवार को फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास के वार्ड नंबर 24 में संचालित शिवम् मानव कल्याण सेवा संस्थान के कमरे में लगे पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर 40 वर्षीय किरण पत्नी जितेन्द्र सिंह निवासी सुडाबास, गोगामेड़ी, रतनगढ़ ने आत्महत्या कर ली। श्रीडूंगरगढ़ हैडकांस्टेबल रामस्वरूप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव को नीचे उतारकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। रामस्वरूप ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है व कल मंगलवार की सुबह परिजनों के रिपोर्ट देने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿





