केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से टोल नाकों पर स्वचालित लिफ्ट युक्त एनिमल एंबुलेंस को अनिवार्य किए जाने की मांग ।

 

केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से टोल नाकों पर स्वचालित लिफ्ट युक्त एनिमल एंबुलेंस को अनिवार्य किए जाने की मांग ।
केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से टोल नाकों पर स्वचालित लिफ्ट युक्त एनिमल एंबुलेंस को अनिवार्य किए जाने की मांग ।

जयपुर .............केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से टोल नाकों पर स्वचालित लिफ्ट युक्त एनिमल एंबुलेंस को अनिवार्य किए जाने की मांग ।


बढ़ते रोड हादसों से देश भर में कमी नहीं आ रही इसी के मद्देनजर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशु पालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में बताया कि ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे, राष्ट्रीय राजमार्गो ,मेगा हाइवे पर आवागमन के दौरान पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टोल नाकों पर स्वचालित लिफ्ट युक्त एनिमल एंबुलेंस अनिवार्य रूप से रखनी चाहिए इसके साथ ही टोल कर्मियों को इसके लिए प्रक्षिशित किए जाने के साथ बिना किसी क्रूरता किए रोड पर घूमने वाले स्ट्रे गौ वंश एवं पशुओं को सड़क हादसों से बचाने के लिए उन्हें नजदीकी गौशालाओं, सेल्टर होम,कांजी हाउस में टैग लगाकर भिजवाए जाए यहां ये सुनिश्चित किया जाए कि राजमार्गो के टोल नाकों द्वारा गौशालाओं को इसके साथ सहायता राशि प्रदान किए जाने के सन्दर्भ में भी निर्देशित किया जाए जिससे मानव एवं पशुओं के जीवन को बचाया जा सके।

💐🍁🌲🌿🌳Clean City Green City 💐🍁🌲🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.